Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अनियंत्रित होकर बाईक पलटने से दो युवक घायल

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] अनियंत्रित होकर बाईक पलटने से हुए हादसे में दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात वार्ड 7 निवासी योगेश खटीक व वार्ड 15 निवासी अंकित बाईक से चिड़ावा की तरफ जा रहे थे श्यालु गांव के पास बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे बाईक सवार दोनों युवक घायल हो गए। सुचना पर पहुंची जन सतर्कता समिति की टीम ने घायलों को चिड़ावा के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से डॉक्टरों ने दोनों को बीडीके अस्पताल झुंझुनूं रैफर कर दिया।