Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अनियंत्रित होकर बाइक व स्कूटी फिसली

हादसे में 3 युवती व एक युवक हुए घायल

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] थाना इलाके के कुशलपुरा गांव में शुक्रवार को बाइक व स्कूटी के फिसलने से हुए हादसे में तीन युवतियों समेत एक युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। हादसे में बिशनपुरा के रायदीप, पूनम, पिंकी के साथ ही नेतरामपुरा की सीमा घायल हो गई। डाक्टरों ने रायदीप की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रैफर कर दिया। हादसे का शिकार बने युवक युवतिया अपने अपने गांव से बाइक व स्कूटी पर सवार होकर सूरजगढ़ की ओर आ रहे इसी दौरान कुशलपुरा गांव में मोड़ के पास उनके वाहन अनियंत्रित होने से फिसल गए जिसमे चारों जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से पर्चा बयान लिए।