Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अनियंत्रित होकर पलटी बाईक, एक की मौत एक घायल

मृतक सुनिल का फाईल फोटो
                   मृतक सुनिल का फाईल फोटो

सूरजगढ़[कृष्ण कुमार गाँधी] अनियंत्रित होकर बाईक पलटने से बाईक सवार की हुई मौत जबकि चालक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को बलौंदा निवासी सुनिल प्रजापत व सोनू बाईक से ठोठी गांव से बलौंदा आ रहे थे बलौदा के पास मोड़ में बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पीछे बैठा सुनिल सडक़ किनारे खड़े कीकर के पेड़ से जा टकराया। हादसे में सुनिल गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि सोनू को मामुली चोटें आई। सुचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टरों ने सुनिल को मृत घोषित कर दिया वहीं सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। मृतक सुनिल के शव का बुहाना सीएचसी में पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया।