Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अनियंत्रित ट्रोला डिवायडर पर चढ़ा

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी ] अनियंत्रित ट्रोला डिवायडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया गनीमत रही सामने से कोई वाहन नही आने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार रविवार अल सुबह सीकर लोहारू निर्माणाधीन फोरलेन पर लोहारू की तरफ से आ रहा एक ट्रोला पिलोद चैक पोस्ट के पास चालक को नींद की झपकी आने के कारण अनियंत्रित होकर डिवायडर पर चढक़र सडक़ की दुसरी साईड में जाकर बंद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्र है हादसे के समय दुसरी साईड में सामने से कोई वाहन नही आ रहा था नही तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता जिसमें जान माल का नुकशान हो जाता। हादसे के बाद ग्रामीणों के सहयोग से ट्रोले को निकाला गया।