Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

अंकित जांगिड़ ने प्रो बॉक्सिंग में किया भारत का नाम रोशन

सूरजगढ़, कहते है पूत के पग पालने में ही नजर आ जाते है इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए सैदपुर निवासी अंकित जांगिड़ पुत्र संत कुमार जांगिड़ ने दुबई में आयोजित प्रो बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अफगानिस्तान को हराते हुए भारत का नाम रोशन किया है। अंकित जांगिड़ की सफलता से परिजनों सहित गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अंकित के परिजन व रिश्तेदार मिठाई बांटकर खुशियां मना रहे है। अंकित के मामा ने बताया कि जब अंकित ने यह फिल्ड चुना तो लोग चर्चा करते की कौन नम्बर पड़ने देगा लेकिन कहते है ना मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती कड़ी मेहनत के दम पर अंकित ने वो मुकाम हासिल किया जिसकी लोगों ने कल्पना नहीं की थी। अंकित की सफलता पर काकोडा निवासी सुरेश जांगिड़, रवि जांगिड़ बैंगलोर, राजेश जांगिड़ अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष, राजेंद्र जांगिड़ काकोडा, मनोहर लाल जांगिड़ सूरजगढ़ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।