Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में अन्नपूर्णा रसोई संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

Application invited for Annapurna Rasoi in Jhunjhunu district

झुंझुनूं, राज्य सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना के अंतर्गत झुंझुनूं जिले की नगर निकायों में रसोई संचालन हेतु योग्य संस्थाओं से अभिरुचि की अभिव्यक्ति (EOI) आमंत्रित की गई है। इच्छुक संस्थाएं 4 अगस्त 2025 को सांय 4 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं।

इन संस्थाओं से मांगे गए आवेदन:

  • प्रतिष्ठित गैर शासकीय संगठन
  • धार्मिक संस्थाएं
  • स्वयंसेवी कल्याणकारी संस्थाएं
  • सहकारी संस्थाएं
  • कॉर्पोरेट संस्थान
  • स्थानीय स्वयं सहायता समूह
  • क्षेत्र व नगर स्तरीय संघ

इन सभी को सेवाभाव के आधार पर रसोई संचालन के लिए सूचीबद्ध (Empanel) एवं चयन किया जाएगा।

रसोई संचालन के लिए नगर निकायों में निर्धारित स्थान:

  • नगर परिषद झुंझुनूं : 6 स्थान
  • नगर पालिका चिड़ावा : 2 स्थान
  • नवलगढ़, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, मंडावा, मुकुंदगढ़, बिसाऊ, सूरजगढ़ : प्रत्येक में 2-2 स्थान
  • पिलानी : 1 स्थान
  • विद्याविहार, बगड़ : 2-2 स्थान

प्रत्येक रसोई के लिए अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।


आवेदन कैसे करें?

नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने जानकारी दी कि इच्छुक आवेदक नगर परिषद झुंझुनूं कार्यालय, कमरा संख्या 23 से 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक दोपहर 2 बजे तक निर्धारित प्रपत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन पत्र विभागीय कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में ही प्रस्तुत किया जाए।


महत्वपूर्ण निर्देश:

  • संस्थाएं व्यवसायिक हित के बजाय सेवाभाव से कार्य करने वाली हों।
  • चयनित संस्थाएं स्वच्छता, गुणवत्ता और समयबद्ध सेवा के लिए उत्तरदायी होंगी।
  • यह योजना गरीब व जरूरतमंद लोगों को रियायती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही है।