सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने लिया भाग
झुंझुनू, आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद चिड़ावा ईकाई (राजस्थान) की वार्षिक आम सभा कर्नल दलीप सिंह शेखावत ओ आई सी ई सी एच एस चिड़ावा की अध्यक्षता में महालक्ष्मी ज्वैलर्स सभागार में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चिड़ावा, मनरूप माठ चेयरमैन महालक्ष्मी ज्वैलर्स तथा विशिष्ट अतिथि कैप्टन सुरेन्द्र कुमार ई एस एम कैंटीन मैनेजर चिड़ावा , लेफ्टिनेंट संजीव कुमार (सेवारत) बेरला गांव से, पूर्व सैनिक भामाशाह शीश राम डांगी रहें। सभी अतिथियों का परिषद का प्रतीक चिन्ह व पटका भेंट कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन परिषद अध्यक्ष सूबेदार मेजर राम किशन डारा ने किया । परिषद अध्यक्ष द्वारा ओ आर ओ पी 3 की विसंगतियों पर चर्चा की गई और पूर्वसैनिको को होने वाली कैंटीन, ई सी एच एस संबंधित समस्याओं का उल्लेख किया गया जिसमें से कुछ एक का समाधान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं ओ आई सी ई सी एच एस द्वारा किया गया तथा ई सी एच एस पोली क्लीनिक में मिलने वाली दवाईयों संबंधी समस्याओं का निराकरण के लिए सेंट्रल आर्गेनाइजेशन ई सी एच एस दिल्ली को सूचित करने का आश्वाशन दिया। पर्यावरण, शिक्षा, खेल जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों एवं बच्चों को परिषद का प्रतीक चिन्ह एवं पटका भेंट कर सम्मानित किए गए। पर्यावरण वृक्ष रोपण में हवलदार वीरेंद्र सिहाग, खेल कूद में कुमारी निकिता चौधरी पुत्री राजेश कुमार को सम्मानित किया गया। परिषद् चिड़ावा ईकाई की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संयोजक सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह मान, अध्यक्ष सूबेदार मेजर राम किशन डारा, सचिव नायब सूबेदार जयसिंह बराला, उपाध्यक्ष नायक (सी आई) रामनिवास, सूबेदार दारा सिंह बेनीवाल, हवलदार उम्मेद सिंह मान, महासचिव कैप्टन विनोद काजला, संगठन महामंत्री हवलदार सतबीर मैचू, संगठन मंत्री सूबेदार बलबीर सिंह पिलानी , सूबेदार राम लाल मुंडेल, मिडिया प्रभारी कप्तान मुरारी लाल, हवलदार गुरदयाल, कोषाध्यक्ष हवलदार शेर सिंह नेहरा को बनाया गया । नव गठित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कैप्टेन श्रीचंद चाहर, सूबेदार विद्याधर नेहरा, सूबेदार रामनिवास थाकन , सैनिक संघर्ष समिति अध्यक्ष कैलाश शूरा, हवलदार ब्रह्मा नंद रोहिल्ला, कैप्टन सुरेन्द्र सिंह बराला, हवलदार सुमेर सिंह, सी पी ओ विकाश डरा, सूबेदार जयसिंह, सूबेदार हीरा लाल बुडानिया, नायब सूबेदार सुखवीर सिंह, कैप्टन विजय सिंह शेखावत, कैप्टन राजेश कुमार, हवलदार छोटू राम, नायक अभिनव, नायब सूबेदार सीता राम, नायब सूबेदार सुनील भास्कर, पी ओ अनिल श्योराण, लेप्टिनेट प्रदीप कुमार, सूबेदार अत्तर सिंह के अलावा बहुत सारे गणमान्य लोग व पूर्व सैनिक मौजूद रहे । मनरूप माठ ने सभी पूर्व सैनिकों के लिए मेकिंग चार्ज में 10% छूट देने की घोषणा की । अंत में अध्यक्ष सूबेदार मेजर राम किशन डारा एवं सचिव जयसिंह बराला ने सभी अतिथियों व पूर्व सैनिकों का कार्यक्रम में भाग लेने व आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया धन्यवाद दिया।