Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनू में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक और कार्मिक निलम्बित

झुंझुनू, चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर न्याय अनुभाग के वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार को राजस्थान विधानसभा उप चुनाव 2024 की चुनाव आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करने पर राजकीय कार्मिक का पदीय दायित्वों के वितरीत आचरण मानते हुए राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्राण व अपील ) नियम 1958 के नियम के उप नियम (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करने हुए तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि निलम्बन काल में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय बुहाना रहेगा।