Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अंशिता ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान

जिला मुख्यालय स्थित एस एस मोदी विद्या विहार की मेद्यावी छात्रा अंशिता ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम स्थान अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस सफलता के लिए प्राचार्य अरविंद त्रिपाठी ने विद्यालय शिक्षक विजय नेहरा व मेद्यावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि यह परीक्षा जनवरी माह में आयोजित की गई थी। जिसमें शहर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यार्थियों ने साबित कर दिखाया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं सिर्फ किताबी ज्ञान में ही अव्वल नहीं है अपितु नैतिकता, आध्यात्मिकता एवं चारित्रिक उत्कृष्टता की अपनी विरासत में भी श्रेष्ठ है। अंशिता ने प्रथम स्थान के साथ शानदार सफलता हासिल करके विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।