Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में 6-7 जुलाई को 20 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

Antyodaya camps organized in Jhunjhunu villages for welfare schemes

झुंझुनूं, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत झुंझुनूं जिले की 20 ग्राम पंचायतों में 6 और 7 जुलाई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलवाया जाएगा।


6 जुलाई को इन पंचायतों में लगेंगे शिविर:

  • मंडावा उपखंड: पाटोदा, टाई

7 जुलाई को इन पंचायतों में लगेंगे शिविर:

  • बुहाना उपखंड – शाहपुरा
  • सूरजगढ़ उपखंड – धिंधवा बिचला
  • खेतड़ी उपखंड – गौरीर, बसई, तातीजा
  • उदयपुरवाटी उपखंड – सराय, पौंख
  • मलसीसर उपखंड – भूदा का बास, पीथूसर
  • नवलगढ़ उपखंड – चैलासी, नाहरसिघानी, पाबना ग्रामीण
  • मंडावा उपखंड – बिरमी, दिलोई
  • चिड़ावा उपखंड – किठाना, गिडानिया
  • झुंझुनूं उपखंड – कैड, बजावा, जय पहाड़ी, कुलोद कलां

ग्रामीणों को मिलेंगे ये प्रमुख लाभ:

  • आवास, स्वास्थ्य बीमा, वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार योजना, उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा जैसे लाभ
  • मौके पर दस्तावेज़ सत्यापन और आवेदन प्रक्रिया