झुंझुनूं, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत झुंझुनूं जिले की 20 ग्राम पंचायतों में 6 और 7 जुलाई को शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही दिलवाया जाएगा।
6 जुलाई को इन पंचायतों में लगेंगे शिविर:
- मंडावा उपखंड: पाटोदा, टाई
7 जुलाई को इन पंचायतों में लगेंगे शिविर:
- बुहाना उपखंड – शाहपुरा
- सूरजगढ़ उपखंड – धिंधवा बिचला
- खेतड़ी उपखंड – गौरीर, बसई, तातीजा
- उदयपुरवाटी उपखंड – सराय, पौंख
- मलसीसर उपखंड – भूदा का बास, पीथूसर
- नवलगढ़ उपखंड – चैलासी, नाहरसिघानी, पाबना ग्रामीण
- मंडावा उपखंड – बिरमी, दिलोई
- चिड़ावा उपखंड – किठाना, गिडानिया
- झुंझुनूं उपखंड – कैड, बजावा, जय पहाड़ी, कुलोद कलां
ग्रामीणों को मिलेंगे ये प्रमुख लाभ:
- आवास, स्वास्थ्य बीमा, वृद्धावस्था पेंशन, पालनहार योजना, उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा जैसे लाभ
- मौके पर दस्तावेज़ सत्यापन और आवेदन प्रक्रिया