झुंझुनूं, राज्य सरकार ने अनुजा निगम के ऋण धारकों को बड़ी राहत दी है।
एकमुश्त समाधान योजना 2025-26 के तहत अब ऋणियों को ब्याज और पेनल्टी में पूरी छूट दी जा रही है।
30 सितंबर तक मिलेगा 100% लाभ
परियोजना प्रबंधक अरविन्द ओला ने बताया कि जो ऋणधारी 30 सितंबर 2025 तक अपना बकाया मूलधन जमा कराते हैं, उन्हें साधारण ब्याज और पेनल्टी दोनों में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।
अक्टूबर से दिसंबर तक आंशिक छूट
यदि कोई ऋणधारी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच भुगतान करता है, तो उसे केवल पेनल्टी ब्याज में छूट मिलेगी, लेकिन साधारण ब्याज देय रहेगा।
मार्च तक जमा करने पर भी मिल सकता है लाभ
ओटीएस योजना के तहत जो ऋणधारी 31 मार्च 2026 तक अवधि पार ऋण का मूलधन जमा करेंगे, उन्हें भी ब्याज और पेनल्टी से पूरी राहत दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक ऋण धारकों को अनुजा निगम कार्यालय, झुंझुनूं में जाकर आवेदन प्रस्तुत करना होगा।