Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अपहरण व लूट के आरोपी को भेजा पुलिस रिमांड पर

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] थाना इलाके के चिड़ावा बाईपास के पास करीब दो माह पूर्व हुए होटल मैनेजर के अपहरण व लूट के मामले में सोमवार देर शाम को गिरफ्तार किये गए अभियुक्त को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि लूट व अपहरण के मामले सोमवार को गिरफ्तार किये गए देवरोड़ निवासी बादलसिंह कुल्हार को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।