Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अन्तर्गत आवेदन 10 जुलाई से

झुंझुनूं, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीस ने बताया कि वर्ष 2023-24 अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्र-छात्राओं हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के ऑनलाईन आवेदन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एसएसओ पोर्टल पर 10 जुलाई से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। योजना एवं पात्रता का विस्तृत विवरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी, झुंझुनूं के दूरभाष नम्बर 01592-232032 पर सम्पर्क किया जा सकता है।