Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रेरकों के बकाया मानदेय के लिए 25 मार्च तक कर सकतें हैं आवेदन

साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुबन्ध के आधार पर

झुंझुनूं, जिलें में पूर्व में संचालित किए गए साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुबन्ध के आधार पर अंशकालीन रूप से लोक शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत रहे प्रेरकों का माह अगस्त, 2017 एवं माह मार्च, 2018 का बकाया मानदेय भुगतान करने के लिए इस कार्यालय में बजट प्राप्त हुआ है जिसके भुगतान की प्रक्रिया जारी है। अनेक प्रेरकों को उक्त भुगतान उनके बैंक खातों में भिजवाया भी जा चुका है। जिन प्रेरकों का उक्त अवधि का भुगतान अब भी यदि बकाया है, वे प्रेरक अपने मानदेय भुगतान प्रपत्र संबंधित ग्राम विकास अधिकारी या पंचायत प्रारंम्भिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित करवाकर इस कार्यालय में 25 मार्च तक प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें बकाया मानदेय का भुगतान किया जा सकें।