Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कलक्टर की क्लास के लिए आवेदन आमंत्रित

आवेदन पत्र 9 फवरी से 14 फरवरी तक शुरू किए जाएंगे

झुंझुनूं, कलक्टर की क्लास का नए बैच का शीघ्र शुभाम्भ किया जाएगा। क्लास समन्वयक कमलकांत जोशी ने बताया कि इस क्लास के लिए आवेदन पत्र 9 फवरी से 14 फरवरी तक शुरू किए जाएंगे। अध्ययन के लिए 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर यूपीएससी लेवल का एक सामान्य अध्ययन का पेपर लिया जाएगा, जिसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र जिला मुख्यालय की जे.बी.शाह गल्र्स कॉलेज, महर्षि दयानन्द गल्र्स कॉलेज, सूचना केन्द्र, महिला अधिकारिता विभाग, नेतराम मघराज टीबडेवाल महिला कॉलेज, मोरारका कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं।