Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा में 30 जून तक करें आवेदन

देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में

झुंझुनूं, देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न तीर्थो की राजकीय व्यय पर यात्रा करवाई जाएगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि देवस्थान विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर स्वयं या ईमित्र के माध्यम से 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक का अपना जनआधार कार्ड होना आवश्यक है। आवेदक राजस्थान का मूल निवास हो तथा उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो, वह आयकरदाता ना हो तथा इससे पहले इससे तीर्थ यात्रा योजना का लाभ नहीं उठाया हों।