बड़ी कंपनियों के साथ युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार का बेहतरीन अवसर
झुंझुनूं, युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई उदावास में आगामी 8 दिसंबर को अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
गुजरात, हरियाणा और देश की नामी कंपनियां होंगी शामिल
निदेशक उमा झाझड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख हैं—
- मुद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड, कच्छ (गुजरात)
- एसिन ऑटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड
- पोलिमेडिक्योर लिमिटेड
- हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
- श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड
उन्होंने कहा कि यह मेला युवाओं को उद्योगों में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण और रोजगार दिलाने का बड़ा अवसर प्रदान करेगा।
8वीं से लेकर ITI पास अभ्यर्थी कर सकेंगे भाग
मेले में निम्न श्रेणी के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं:
- 8वीं पास
- 10वीं पास
- 12वीं पास
- आईटीआई पास अभ्यर्थी
साथ ही ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा भी भाग ले सकते हैं जो अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण या रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं।
एक स्थानीय युवा ने कहा:
“ऐसे मेले हमें उद्योगों तक पहुंच देते हैं और करियर के लिए नई दिशा मिलती है।”
इन दस्तावेज़ों को साथ लाना होगा अनिवार्य
जिस भी अभ्यर्थी को मेले में भाग लेना है, उसे निम्न दस्तावेज़ साथ रखने होंगे:
- अपडेटेड बायोडाटा
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- 10वीं की अंकतालिका
- बैंक पासबुक
- सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां
निदेशक ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।