Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: आईटीआई उदावास में आज अप्रेंटिसशिप मेला

Youth attending apprenticeship fair at ITI Udawas Jhunjhunu campus

आईटीआई उदावास में आज अप्रेंटिसशिप मेला

झुंझुनूं। युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षण और रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राजकीय आईटीआई उदावास में आज, सोमवार 08 दिसंबर को अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया जाएगा। मेला सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

कई प्रतिष्ठित कंपनियां होंगी शामिल

निदेशक उमा झाझड़िया ने बताया कि मेले में देश की कई प्रमुख कंपनियां हिस्सा लेंगी, जिनमें शामिल हैं—

  • मुद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड, कच्छ (गुजरात)
  • एसिन ऑटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड
  • पोलिमेडिक्योर लिमिटेड
  • हैवेल्स इंडिया लिमिटेड
  • श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड

इन कंपनियों द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग व अप्रेंटिसशिप के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।

कौन-कौन कर सकता है भाग?

मेले में निम्न योग्यता वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं—

  • 8वीं पास
  • 10वीं पास
  • 12वीं पास
  • आईटीआई उत्तीर्ण
    साथ ही ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा, जो अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण या नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, वे भी भाग ले सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

मेले में आने वाले युवाओं को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे—

  • अपडेटेड बायोडाटा
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • बैंक पासबुक
  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की छाया प्रतियां

निदेशक झाझड़िया ने युवाओं से बड़ी संख्या में मेले में पहुंचकर अवसर का लाभ उठाने की अपील की।