Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने के मिशन पर पुलिस

नौवा मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

झुंझुनू जिला पुलिस पिछले कुछ दिनों से जिले के टॉप टेन में शुमार अपराधियों की गिरफ्तारी को अंजाम देने में लगी हुई है। पुलिस को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में टॉप टेन सूची का नौवा मोस्ट वांटेड अपराधी बुहाना थाना इलाके के नानबास निवासी पवन कुमार पुत्र तेजपाल जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि बुहाना और पचेरी थाने में मादक पदार्थ तस्करी और आर्म्स एक्ट मामले में यह फरार चल रहा था। इस पर 5000 रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने शेखावाटी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की धरपकड़ की कार्यवाही जिला स्तर से लेकर थाने स्तर और वृत स्तर पर भी चल रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव के साथ साथ अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर भी की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जितने भी हार्डकोर और सक्रीय अपराधी है उनको सलाखों के पीछे डालने को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है।