Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अप्राकृतिक मैथुन करने का दबाव, नहीं करने पर जानवरों की तरह अत्याचार

पति व सास के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट

सूरजगढ़ [के के गाँधी] थाना इलाके की एक पीडि़ता ने अपने को पति व सास के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में रिपोर्ट देते हुए आरोप लगाया हैं कि उसके पति व सास उसके साथ दहेज प्रताडऩा, अप्राकृतिक मैथुन करने का दबाव बनाते हुए जानवरों की तरह मारपीट करते हैं। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि उसकी शादी हरियाणा चरखी दादरी के माई कला गांव में जयप्रकाश के साथ हुई है। शादी के बाद से ही उसके पति व सास उसको दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे वही उसका पति उसको अप्राकृतिक मैथुन करने का दबाव बनाता था। नहीं करने पर उसके साथ पूरी पूरी रात मारपीट करता था। जिसमें उसकी सास भी सहयोग करती है। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति शराबी है। और पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं कर चुका है। जिसको लेकर वह अपने पीहर पक्ष को अपनी पीड़ा बता चुकी है। गांव समाज के लोगों ने बैठकर पूर्व में भी हमारा राजीनामा करवाया था। लेकिन वह अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। कई बार मेरे पीहर पक्ष के सामने माफी भी मांग चुका है । पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट ले ली है मामले की जांच शुरू कर दी।