बुहाना (झुंझुनूं)।अरावली बचाओ अभियान के तहत बुहाना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में विरोध रैली का आयोजन किया गया। रैली में बुहाना तहसील कांग्रेस के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
रायका धर्मशाला से तहसील कार्यालय तक मार्च
विरोध रैली रायका धर्मशाला से प्रारंभ होकर बुहाना तहसील कार्यालय के सामने तक निकाली गई।
कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर “अरावली बचाओ”, “पर्यावरण संरक्षण” जैसे नारे लगाए।
खनन व अतिक्रमण पर जताई गहरी चिंता
रैली के दौरान वक्ताओं ने अरावली क्षेत्र में कथित अतिक्रमण और खनन गतिविधियों पर गहरी चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि अरावली पर्वतमाला केवल पहाड़ नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवन रेखा है।
“अरावली के संरक्षण के बिना पर्यावरण संतुलन, जलस्तर और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।”
सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग
कांग्रेस नेताओं ने सरकार से अरावली क्षेत्र के संरक्षण के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो इसके दूरगामी दुष्परिणाम सामने आएंगे।
ये रहे प्रमुख पदाधिकारी मौजूद
रैली में
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मानसिंह सहारण (सरपंच),
सचिव रोहिताश सिंह तंवर,
ब्लॉक उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल,
मंडल अध्यक्ष बाबुलाल कालोडिया,
सिंघाना नगर अध्यक्ष डी.पी. सैनी,
जिला महासचिव राजू गराटी,
महेंद्र सिंह ग्राम सेवक,
मंडल अध्यक्ष शियाराम,
कृष्ण सिंह, मोतीलाल, सुमेर (पूर्व सरपंच), मदनलाल नाड़ियां, मुकेश रांगेय, रॉकी, भूपसिंह, डॉ. सुरेश झारोडिया, मंडल अध्यक्ष रविकांत घसेड़ा, रणजीत सिंह उर्फ सोनू, रघुवीर सिंह, प्रेमसिंह, बाबुलाल सूबेदार, रुडाराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Shekhawati Live | झुंझुनूं न्यूज़
बुहाना, सिंघाना और शेखावाटी की हर राजनीतिक व पर्यावरणीय खबर सबसे पहले