अरावली संरक्षण को लेकर बड़ा कदम
सिंघाना, पर्यावरण संरक्षण और अरावली पर्वतमाला को बचाने के उद्देश्य से सहयोग एक पहल संस्थान, सिंघाना ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। संस्थान द्वारा 26 दिसंबर 2025, शुक्रवार को सिंघाना शहर में शांतिपूर्ण पैदल रैली आयोजित की जाएगी।
रैली का रूट और समय
संस्थान अध्यक्ष डी.पी. सैनी ने बताया कि
“अरावली बचाओ – जीवन बचाओ” के संदेश के साथ रैली सुबह 11 बजे
कृष्णा मैरिज गार्डन के सामने से शुरू होगी।
यह रैली सिंघाना थाना के सामने से होते हुए ICICI बैंक के सामने जाकर संपन्न होगी।
राष्ट्रपति के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
रैली के समापन पर प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण, अवैध खनन पर रोक और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की मांग प्रमुख रहेगी।
“अरावली राजस्थान की जीवन रेखा”
डी.पी. सैनी ने कहा,
“अरावली पर्वतमाला राजस्थान की जीवन रेखा है। इसके बिना जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।”
इसी उद्देश्य से जनभागीदारी के माध्यम से यह शांतिपूर्ण जनआंदोलन शुरू किया जा रहा है।
बैठक में ये रहे मौजूद
आज आयोजित बैठक में संस्थान के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें—
महासचिव अजीत जांगिड़, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा, सचिव रफीक खान,
संरक्षक विक्रम सैनी, संस्थापक सदस्य ईश्वर सिंह,
शिक्षाविद् बनवारी लाल सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत सैनी,
प्रचार मंत्री राजू गराटी, मैक्स नायक, खेमचंद सैनी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।