Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अरावली बचाओ रैली सिंघाना: युवाओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

Singhana youth protest Aravali protection, present petition to president | सिंघाना में अरावली बचाओ रैली, ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा

सिंघाना, झुंझुनू। अरावली पर्वतमाला के संरक्षण की मांग को लेकर शुक्रवार को सहयोग एक पहल संस्थान की ओर से जोरदार पैदल विरोध रैली आयोजित की गई। रैली का नेतृत्व संस्थान अध्यक्ष डी. पी. सैनी ने किया।

रैली कृष्णा मैरिज गार्डन से शुरू होकर सिंघाना बाईपास और पुलिस थाना होते हुए ICICI बैंक के सामने समाप्त हुई। बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथों में तख्तियां और तिरंगा झंडा लेकर अरावली बचाओ के नारे लगाए।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का विरोध

रैली में युवाओं ने सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों की प्रतिलिपियां जलाकर विरोध दर्ज कराया। नारे लगे, “आदेश वापस लो”, “अरावली बचाओ राजस्थान बचाओ“।

इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार और पटवारी बलबीर गुर्जरवास के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा गया।

संस्थान अध्यक्ष का संदेश

संस्थान अध्यक्ष डी. पी. सैनी ने कहा, अरावली केवल पहाड़ नहीं, बल्कि राजस्थान की जीवनरेखा है। इसके संरक्षण से ही पर्यावरण संतुलन और जल सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है। जनहित में विवादित आदेशों की पुनर्समीक्षा जरूरी है।

स्थानीय सहभागिता

रैली शांतिपूर्ण और अनुशासित रही। युवाओं के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

उपस्थित प्रमुख लोग

रैली में संस्थान अध्यक्ष डी. पी. सैनी, महासचिव अजीत जांगिड़, कोषाध्यक्ष सियाराम शर्मा, सचिव रफीक खान, प्रचार मंत्री राजू गराटी, पार्षद अशोक सैनी, और कई स्थानीय युवा और एनआरआई शामिल थे।

इस रैली ने स्थानीय लोगों में अरावली संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग को मजबूती दी।