Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज शीतल कुमारी का आगामी पेरिस में होने वाले पैरा ओलंपिक के लिए चयन

झुंझुनू, जेजेटी यूनिवर्सिटी की डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा ने खेल के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि छात्रा शीतल कुमारी ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल एशियाई गेम्स तीरंदाजी में, एक गोल्ड मैडल एशियन चैंपियनशिप में और एक गोल्ड मैडल वर्ल्ड चैंपियनशिप में हासिल करते हुए पूरे देश का नाम रोशन किया है तथा इस नेहतरीन उपलब्धि के तहत इस तीरंदाज खिलाड़ी ने 2024 में होने वाले पेरिस पैरा ओलंपिक गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इस उपलब्धि के लिए उसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आशीर्वाद दिया है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी के दोनों ही हाथ नहीं है, एक दुर्घटना में इसके दोनों हाथ डॉक्टर ने ऑपरेशन करके काट दिए थे। फिर भी इस छात्रा ने अपनी हार नहीं मानते हुए अपना संघर्ष जारी रखा और अब वह पैरों से तीर चलाती है और इस खिलाड़ी का कहना है कि जिंदगी की जंग कभी नहीं हरनी चाहिए, कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट प्रेसिडेंट डॉ.देवेंद्र सिंह ढुल ने हर्ष जताते हुए छात्रा को बधाई दी। इस मौके पर प्रो प्रेसिडेंट डॉ मधु गुप्ता, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, डॉ अमन गुप्ता, डॉ इकराम कुरेशी, डॉ मनोज गोयल, पीआरओ रामनिवास सोनी एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने छात्रा शीतल को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।