Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान, 103 अपराधी गिरफ्तार

Jhunjhunu police conducting area domination campaign, arrested criminals

दो दिवसीय अभियान में पुलिस ने जिले भर में 439 स्थानों पर की दबिश

झुंझुनूंजिला पुलिस ने 11 और 12 जनवरी को जिले भर में दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। अभियान के दौरान 66 पुलिस टीमों के 295 सदस्यों ने 24 घंटे निरंतर 439 स्थानों पर दबिशें दी।

अभियान में हुई कार्यवाही

  • कुल 103 अपराधी/गैरसामाजिक तत्व गिरफ्तार किए गए।
  • इसमें शामिल हैं: 25 स्थाई वारंट अपराधी, 1 सामूहिक दुष्कर्म व पोक्सो मामला, 1 ईनामी अपराधी, 22 सामान्य प्रकरण व 54 शांतिभंग अपराधी।
  • साइबर अपराध में संलिप्त 2 खाताधारक भी पुलिस ने गिरफ्तार किए।
  • अवैध गतिविधियों में 4 शराब प्रकरण, 2 अवैध खनन प्रकरण और 2 जुआ अधिनियम प्रकरण दर्ज किए गए।
  • थाना बुहाना व उदयपुरवाटी ने अवैध खनन के खिलाफ 2 आरोपी गिरफ्तार कर एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किए।
  • अभियान के दौरान 17 सक्रिय अपराधियों से पूछताछ की गई।

पुलिस अधीक्षक का बयान

जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS ने कहा,
“अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है। हम अपराधियों और गैंगस्टर गतिविधियों को रोकने, भगौड़े व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

अभियान का उद्देश्य

  • अपराधियों/गैंगस्टर के पीछे जाकर उन्हें सही राह दिखाना।
  • निकट भविष्य में संभावित अपराधों की जानकारी प्राप्त कर रोकथाम करना।
  • अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाना।

आगे की योजना

झुंझुनूं पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें