Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इंस्टाग्राम पर हथियार की रील डालने वाला युवक गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrests youth for Instagram gun reel

हथियार के साथ इंस्टाग्राम रील डालने पर युवक गिरफ्तार, पुलिस की सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर

मुकुंदगढ़ (झुंझुनूं), झुंझुनूं पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए मुकुंदगढ़ क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर हथियार के साथ एक रील पोस्ट की थी, जो कानून व्यवस्था के लिए खतरा मानी जा रही है।


पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम सतर्क

देवेन्द्र सिंह राजावत, RPS, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं के निर्देश पर गठित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम लगातार 24 घंटे निगरानी रख रही है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृत्ताधिकारी नवलगढ़ राजवीर सिंह के मार्गदर्शन में किया गया।


आरोपी आरीफ को शांतिभंग में किया गया गिरफ्तार

थानाधिकारी सरदारमल उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने आरीफ खां पुत्र घीसा खां (उम्र 21), जाति लीलगर, निवासी तोगड़ा कलां, थाना मुकुंदगढ़ को गिरफ्तार किया।