Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: 10 साल से फरार स्थाई वारंटी महेन्द्र जयपुर से गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrests 10-year fugitive in arms act case

झुंझुनूं: झुंझुनूं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2003 के आर्म्स एक्ट मामले में 10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी महेन्द्र को जयपुर ग्रामीण से गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2015 से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश लंबे समय से थी।

पुलिस टीम का गठन और नेतृत्व

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में, वृताधिकारी विकास धींधवाल और थानाधिकारी आशाराम गुर्जर की सुपरविजन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

चिड़ावा थाने के कांस्टेबल अमित सिहाग को सूचना मिली कि महेंद्र, जो ट्रक ड्राइवर का काम करता है और असम, गुवाहाटी व गुजरात में रह चुका है, वह वर्तमान में अपने गांव छाजाला की ढाणी (थाना प्रागपुरा, जयपुर ग्रामीण) आया हुआ है।

इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 08 अक्टूबर 2025 को आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

न्यायिक कार्रवाई

गिरफ्तारी के बाद 09 अक्टूबर 2025 को महेन्द्र को न्यायालय चिड़ावा में पेश किया जाएगा। उस पर एफआईआर नंबर 138/2003 के तहत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

स्थानीय पुलिस का विशेष योगदान

“कांस्टेबल अमित सिहाग की सतर्कता और सूझबूझ से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी,” – पुलिस विभाग