सेना करियर पर प्रेरक व्याख्यान
झुंझुनूं, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ) झुंझुनूं के निदेशक भर्ती कर्नल अंकुर कुमार ने भारतीय सशस्त्र बलों में करियर के अवसरों पर महत्वपूर्ण और प्रेरक व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
सेना में करियर कैसे बनाएं
कर्नल कुमार ने एनडीए, सीडीएस, तकनीकी प्रवेश, अग्निवीर भर्ती समेत विभिन्न सैन्य प्रवेश मार्गों का सरल विवरण दिया।
उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता, व्यक्तित्व विकास और एसएसबी इंटरव्यू का विशेष महत्व है।
कर्नल कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा—
“सेना केवल करियर नहीं, बल्कि गौरव, साहस, नेतृत्व और राष्ट्र-निष्ठा का मार्ग है।”
छात्रों में नया उत्साह और सवाल-जवाब सत्र
विद्यार्थियों ने उत्सुकता से सैन्य प्रशिक्षण, चयन प्रक्रिया और सेना के दैनिक जीवन से जुड़े सवाल पूछे।
एनसीसी कैडेट्स ने कर्नल कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।
इंजी. बालकृष्ण टिबरेवाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथि का स्वागत किया।
प्रेसिडेंट डॉ. मधु गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डॉ.) अरुण कुमार और मंच संचालन डॉ. आरती पंवार ने किया।
कार्यक्रम का समापन और आभार
कार्यक्रम के समापन पर लेफ्टिनेंट (डॉ.) अरुण कुमार ने कहा—
“ऐसे व्याख्यान युवाओं को सही दिशा, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय सेवा की प्रेरणा देने में सहायक हैं।”
इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. रामप्रताप सैनी, डॉ. वीडी गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र, कैप्टेन जय सिंह और पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।