Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

SMTI में सेना भर्ती सेमिनार: अग्निवीर योजना की दी गई जानकारी

Army recruitment seminar held at technical institute in Bagad

एसएमटीआई बगड़ में युवाओं को सेना भर्ती व अग्निवीर योजना की जानकारी

बगड़ (झुंझुनूं), ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (SMTI) में सेना भर्ती सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य संस्थान में अध्ययनरत आईटीआई प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करना रहा।

सेना भर्ती अधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी

संस्थान अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि
आर्मी भर्ती कार्यालय, झुंझुनूं के भर्ती अधिकारी मेजर संग्राम एवं उनकी टीम ने सेमिनार में भाग लिया।
इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, लंबाई मानक और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया।

अग्निवीर योजना पर विशेष मार्गदर्शन

मेजर संग्राम ने अग्निवीर योजना की जानकारी देते हुए बताया

“अग्निवीर योजना का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है। आईटीआई एक वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 30% और दो वर्षीय पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 50% का अतिरिक्त लाभ मेरिट में दिया जाता है।”

उन्होंने बताया कि सेवा अवधि पूर्ण होने के बाद अग्निवीरों को

  • अर्धसैनिक बलों
  • विशेष पुलिस बल
  • राज्य पुलिस
  • केंद्र व राज्य सरकार की अन्य नौकरियों
    में प्राथमिकता दी जाती है।

अग्निवीर योजना में उपलब्ध पद

सेमिनार में बताया गया कि अग्निवीर योजना के तहत मुख्य रूप से चार प्रकार के पद होते हैं—

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी / महिला सेना पुलिस
  • अग्निवीर टेक्निकल
  • अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन

इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित है।

लंबाई और शारीरिक मानक

  • सामान्य पदों के लिए न्यूनतम लंबाई 170 सेमी
  • अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर के लिए 162 सेमी लंबाई निर्धारित

अतिथियों का स्वागत

सेमिनार से पूर्व बगड़ आईटीओटी प्राचार्य कुम्भाराम द्वारा अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

युवाओं में दिखा उत्साह

सेमिनार के दौरान बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। युवाओं ने सेना भर्ती से जुड़ी जानकारियों को लेकर उत्साह दिखाया और प्रश्न भी पूछे।