राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर झुंझुनूं में मेगा स्वास्थ्य आयोजन
झुंझुनूं, राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा आयोजन किया जा रहा है।
15 दिसंबर 2025 (सोमवार) को जिलेभर में 825 आरोग्य शिविर आयोजित होंगे, जहां आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
कहां-कहां लगेंगे आरोग्य शिविर
चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले के—
- 2 जिला अस्पताल (BDK अस्पताल झुंझुनूं, जिला अस्पताल नवलगढ़)
- 3 उप जिला अस्पताल (मलसीसर, चिड़ावा, खेतड़ी)
- 30 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)
- 130 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC)
- 660 उप-स्वास्थ्य केंद्र
पर आरोग्य शिविर लगाए जाएंगे।
जिला स्तरीय मुख्य शिविर BDK अस्पताल झुंझुनूं में आयोजित होगा।
आरोग्य शिविरों में मिलेंगी ये प्रमुख सेवाएं
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि शिविरों में—
- ओपीडी सेवाएं: जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, शिशु रोग, ईएनटी, नेत्र रोग, कैंसर
- स्वास्थ्य जांच: बीपी, शुगर, एनीमिया, टीबी, कैंसर, नेत्र जांच
- मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य: एएनसी जांच, टीकाकरण, एमसीपी कार्ड
- डायग्नोस्टिक व लैब टेस्ट, आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण
- मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण व स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र
- आभा आईडी बनाने के लिए अलग काउंटर
“हर ब्लॉक में विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे और मेडिकल कॉलेज की टीमें भी तैनात रहेंगी,” — डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सीएमएचओ
18 स्थानों पर लगेंगे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जिले में 18 रक्तदान शिविर भी लगाए जाएंगे, ताकि किसी आपात स्थिति में रक्त की कमी न हो।
प्रमुख स्थान:
BDK अस्पताल झुंझुनूं, CKRDM ब्लड सेंटर, कैलाश केसरी हॉस्पिटल, समर्पण ब्लड सेंटर, जीवन रक्षा बल्ड सेंटर ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं, मेट्रो हॉस्पिटल, ऑक्सफोर्ड हॉस्पिटल, मानव सेवा सदन चिड़ावा, भालोठ, नवलगढ़, बुहाना, बगड़, खेतड़ी, पिलानी, चिड़ावा, कारी नवलगढ़ सहित अन्य स्थान।
इन शिविरों में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करेंगे।
तैयारी और निर्देश
सीएमएचओ ने सभी बीसीएमओ, पीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि—
- शिविरों की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करें
- किसी भी प्रकार की कमी न रहे
- अधिक से अधिक लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले