झुंझुनूं, ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में 12 अक्टूबर 2025 को विश्व गठिया दिवस के अवसर पर निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
ये लोग जरूर आएं
डॉ. रामनिवास स्वर्णकार (वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि जिन लोगों को जोड़ों में दर्द, अकड़न, सूजन, लालिमा या मांसपेशियों में कमजोरी जैसी समस्या है, वे इस कैंप में निःशुल्क जांचें करवा सकते हैं।
निःशुल्क जांचों में शामिल हैं:
- Hemoglobin
- RA Factor
- ESR
- CRP
- BSR
अस्पताल में मौजूद सुविधाएं
डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे अनेक विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें शामिल हैं:
- न्यूरो एवं स्पाइन रोग
- गुर्दा व मूत्र रोग
- घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण
- हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रॉमा केयर
- अस्थमा व श्वसन रोग विशेषज्ञता
- सर्जरी विशेषज्ञ सेवाएं
योजना लाभार्थियों को बड़ी राहत
अस्पताल में ECHS, RGHS, ESIC और चिरंजीवी योजना के अंतर्गत सभी विभागों में निःशुल्क इलाज व ऑपरेशन की सुविधा दी जाती है।