झुंझुनूं। राजस्थान सरकार ने डॉ अरुण गर्ग को झुंझुनूं का नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया है। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, डॉ गर्ग को भू प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बंदोबस्त, जयपुर से स्थानांतरित कर झुंझुनूं भेजा गया है।
आदेश जारी, जल्द कार्यभार संभालने की संभावना
सरकार की ओर से यह आदेश कार्मिक विभाग के शासन सचिव कृष्णकांत पाठक द्वारा जारी किया गया। उम्मीद है कि डॉ गर्ग शीघ्र ही कार्यभार ग्रहण करेंगे ।
इससे पहले कल जारी की गई लिस्ट में कलेक्टर रामावतार मीणा का तबादला जयपुर में विभागीय जांच निदेशक पद पर हुआ था, जबकि जिले में एसपी का पद अभी भी पिछले 40 दिनों से खाली पड़ा है। कलेक्टर की नियुक्ति के बाद अब प्रशासनिक स्थिरता की उम्मीद जगी है।
