झुंझुनूं, जिले के सहायक सांख्यिकी अधिकारी अरुण कुमार जाखड़ को सांख्यिकी दिवस 2025 के मौके पर राज्य स्तरीय प्रो. सी. महालनोबिस सांख्यिकी अवार्ड से नवाजा जाएगा।
राज्य का उच्चतम सांख्यिकी सम्मान
यह अवार्ड राजस्थान राज्य में सांख्यिकी क्षेत्र में दिए जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से यह सम्मान राज्य स्तरीय समारोह में प्रदान किया जाएगा।
“अरुण जाखड़ वर्तमान में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय झुंझुनूं में कार्यरत हैं।”
— निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
समारोह का आयोजन जयपुर में
सम्मान समारोह 29 जून 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आयोजित होगा। समारोह में प्रदेश भर से अधिकारीगण, गणमान्य अतिथि और विभागीय प्रतिनिधि शामिल होंगे।
झुंझुनूं जिले के लिए गौरव का क्षण
अरुण जाखड़ की इस उपलब्धि से झुंझुनूं जिले की पहचान सांख्यिकी क्षेत्र में भी मजबूत हुई है। जिले के अधिकारियों और सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।