Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu : नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज के छात्र को मिला गोल्ड मेडल, राज्य में प्रथम स्थान

RUHS awards gold medal to Jhunjhunu nursing student Asrar

झुंझुनूं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) जयपुर द्वारा आयोजित दशम दीक्षांत समारोह में झुंझुनूं जिले को गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है।

नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग कॉलेज, झुंझुनूं के पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के छात्र असरार पुत्र इशाक खान को अप्रैल 2023 की मुख्य परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया है।

राज्यपाल ने किया सम्मानित

यह सम्मान उन्हें 20 मई 2025 को बिड़ला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागड़े एवं कुलपति डॉ. प्रमोद येवले द्वारा प्रदान किया गया।

संस्था में जश्न का माहौल

संस्था के पूर्व प्रदर्शन भी शानदार रहे हैं। B.Sc नर्सिंग, पोस्ट बेसिक B.Sc नर्सिंग और GNM कोर्स में पहले भी इस कॉलेज के कई छात्र राज्य में अव्वल रह चुके हैं।

इस उपलब्धि पर संस्था के सचिव डॉ. संदीप ढूकिया एवं अकादमिक डायरेक्टर सुनीता ढूकिया ने प्राचार्य व समस्त स्टाफ को बधाई दी और छात्र असरार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

“संस्था के विद्यार्थी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
डॉ. संदीप ढूकिया, सचिव