Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

आक्रोश रैली को लेकर झुंझुनू की विधानसभा बैठक संपन्न

भाजपा जिला कार्यालय में

झुंझुनू, केंद्र की भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व राजस्थान की कांग्रेस सरकार की विफलताओं व जनविरोधी नीतियों के बारे में जन-जन को बताने हेतु भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा प्रदेश भर में प्रत्येक विधानसभा में आयोजित की जाने वाली जन आक्रोश रैली रथयात्रा के अंतर्गत झुंझुनू विधानसभा की बैठक मंडेला रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें विधानसभा के यात्रा प्रभारी मधुसूदन भिंडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यात्रा की तैयारी हेतु दिशा निर्देश दिए। झुंझुनू विधानसभा की प्रत्येक पंचायत के सभी गांव ढाणी तक जाने वाली इस रथयात्रा में जगह जगह स्वागत, चौपाल व सभाएं की जाएगी। वृंदा ने बताया कि रथ यात्रा में एक बॉक्स रखा जावेगा जिसमें जनता से जुड़ी हुई समस्याएं डाली जाएगी, उस पर चर्चा कर भारतीय जनता पार्टी उन समस्याओं के निदान हेतु कार्य करेगी। बैठक में जनाक्रोश की यात्रा को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में जिला संयोजक सुनील लांबा, सह संयोजक इंद्राज सैनी, राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया, नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा , बगड़ चैरमेन गोविंद सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, विनोद झाझडिया, नगर महामंत्री दिलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल ,नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, नगर मंत्री ललित जोशी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, ख्याली राम कुमावत, बुधराम सैनी,प्रकाश जांगिड़ ,मुकेश सैनी, नरेश शर्मा बगड़, असगर पहाड़ियान सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।