Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में दिव्यांग और वृद्धजन हेतु सहायक उपकरण शिविर शुरू

Jhunjhunu officials organizing assistive device camps for disabled and elderly citizens

3 से 18 नवंबर तक झुंझुनूं जिले की सभी पंचायत समितियों में होंगे शिविर

झुंझुनूं जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सीएसआर योजनान्तर्गत पाॅवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इसके लिए वयोश्री योजना और एडिप योजना के तहत 3 से 18 नवंबर तक पंचायत समितिवार आंकलन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।


पंचायत समिति वार शिविर कार्यक्रम

विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. पवन पूनिया ने बताया कि

  • 3 नवम्बर – खेतड़ी
  • 4 नवम्बर – सिंघाना
  • 6 नवम्बर – बुहाना
  • 7 नवम्बर – सूरजगढ़
  • 10 नवम्बर – पिलानी
  • 11 नवम्बर – चिड़ावा
  • 12 नवम्बर – अलसीसर
  • 13 नवम्बर – मंडावा
  • 14 नवम्बर – नवलगढ़
  • 17 नवम्बर – उदयपुरवाटी
  • 18 नवम्बर – झुंझुनूं

सभी शिविर संबंधित पंचायत समिति सभागारों में सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।


चिन्हीकरण एलिम्को टीम द्वारा

शिविरों में एलिम्को टीम पात्र लाभार्थियों का आंकलन कर सहायक उपकरणों की अनुशंसा करेगी।
इन शिविरों में दो प्रमुख योजनाओं — राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना — के अंतर्गत उपकरणों हेतु चिन्हीकरण होगा।


वयोश्री योजना में वृद्धजनों को मिलेंगे उपकरण

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को निम्न उपकरण प्रदान किए जाएंगे:

  • व्हीलचेयर, वॉकर, वाकिंग स्टिक,
  • श्रवण यंत्र, दाँत, चश्मा,
  • कमर-पैर बेल्ट और कमोड युक्त व्हीलचेयर आदि।

एडिप योजना में दिव्यांगजनों को मिलेगा लाभ

एडिप योजना के तहत 60% या अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए:

  • मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल (बैटरी संचालित),
  • सीपी चेयर,
  • स्मार्ट केन (सेंसर युक्त छड़ी),
  • स्मार्टफोन,
  • श्रवण यंत्र आदि का चयन किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज

वृद्धजन अपने साथ लाएँ:

  • आधार कार्ड (60 वर्ष या अधिक आयु प्रमाण हेतु),
  • आय प्रमाण पत्र या पेंशन प्रमाण पत्र।

दिव्यांगजन साथ लाएँ:

  • यूडीआईडी कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र या पेंशन प्रमाण पत्र।

अधिकारी का कहना

डाॅ. पवन पूनिया ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से वृद्धजन और दिव्यांगजनों को घर-घर जाकर चिन्हित कर उन्हें आवश्यक उपकरणों से सशक्त किया जाएगा।