गुढागौड़जी, झुंझुनूं वन विभाग की गश्ती टीम पर जान‑ख़तरे का हमला हुआ, और हरी लकड़ियों से भरी पिकअप गाड़ी छीनकर ले जाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने सत्येन्द्र सिह उर्फ बन्टी को आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
10 अगस्त 2025 की रात करीब 11:30 बजे, वन विभाग की टीम महला की ढाणी, टीटनवाड़ के पास गश्त कर रही थी।
उसी समय पिकअप गाड़ी RJ18 GC 6249 लकड़ी से भरी हुई आई। जब वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, तो ड्राइवर ने राजकीय वाहन को टक्कर देने की कोशिश की और भागने की कोशिश की।
पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।
दूसरी पिकअप व हमला
इसी दौरान एक अन्य गाड़ी (Innova, RJ18 UB 5729) घटनास्थल पर आई। उसमें सफर कर रहे व्यक्तियों ने धक्का-मुक्की, गाली गलौच की, और पिकअप गाड़ी को जबरदस्ती छुड़ाने का प्रयास किया।
अधिकारियों के बयान अनुसार, सत्येन्द्र सिह ने पिकअप गाड़ी में बैठकर वनकर्मी को कुचलने की कोशिश की।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशन पर थाना गुढागौड़जी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने सत्येन्द्र सिह उर्फ बन्टी (उम्र 25, पोसाणा निवासी) को धोलाखेडा इलाके से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज किया।
इससे पहले भी दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और जेल भेजे जा चुके हैं।
आरोपी का विवरण
- नाम: सत्येन्द्र सिह (उर्फ बन्टी)
- पिता: प्रहलाद सिह
- उम्र: 25 वर्ष
- ग्राम: पोसाणा, थाना गुढागौड़जी, जिला झुंझुनूं