सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। पुलिस थाना सूरजगढ़ ने जानलेवा हमले के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया।
घटना का विवरण
18 सितंबर 2025 को अमरपुरा कलां निवासी विधाधर पुत्र रतिराम मेघवाल (उम्र 44 वर्ष) ने रिपोर्ट दी थी कि घर की दीवार पर टिनसेट लगाने के दौरान होशियार सिंह पुत्र नाथूराम से कहासुनी हुई।
थोड़ी देर बाद आरोपी होशियार सिंह, उसकी पत्नी सावित्री देवी, पुत्र संपत कुमार और राजकुमार सहित 5–7 अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने विधाधर और उसके भाई वेदप्रकाश पर लाठी, कुल्हाड़ी, सरिया व फावड़ी से हमला कर दिया।
हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आईं। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया।
पुलिस कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
टीम ने सूचना तंत्र और साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी होशियार सिंह और उसके पुत्र संपत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही शेष गिरफ्तारी भी की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा
थानाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया,
“सामाजिक शांति भंग करने वाले और हिंसक वारदातों में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
मुख्य बिंदु
- सूरजगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
- झगड़े के बाद घर में घुसकर हमला
- दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी