Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: पिलानी: हत्या के प्रयास के तीन फरार आरोपी गिरफ्तार

Pilani police arrest three accused in attempted murder case, Morwa village

झुंझुनूं, पिलानी थाना पुलिस ने ग्राम मोरवा में मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर की गई।


परिवार पर धारदार हथियारों से किया था हमला

7 अगस्त 2025 की रात को मोरवा निवासी लक्ष्मण सिंह के घर कुछ युवक धारदार हथियारों से लैस होकर जबरन घुस गए। आरोपियों ने लक्ष्मण सिंह और उनके पुत्र संदीप पर जानलेवा हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए।

“आरोपियों ने लोहे की रॉड, कुल्हाड़ी और लाठियों से हम पर जानलेवा हमला किया। बेटा मुझे बचाने आया, तो उसे भी बुरी तरह मारा।” – लक्ष्मण सिंह, पीड़ित


संगठित रूप से की गई वारदात

घटना में शामिल सभी आरोपी पहले से एक राय होकर और आपराधिक षड्यंत्र के तहत हमला करने पहुंचे थे। पुलिस ने इसे गंभीर संगठित अपराध की श्रेणी में दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।


गिरफ्तार हुए तीन मुख्य आरोपी

पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

  1. महावीर सिंह शेखावत पुत्र रामचंद्र सिंह
  2. प्रदीप सिंह पुत्र वीरसिंह
  3. कैलाश सिंह पुत्र गोकुलसिंह
    (तीनों निवासी: ग्राम मोरवा, थाना पिलानी)

तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


टीम ने दबिश देकर पकड़े आरोपी

गठित पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और तीनों को दस्तयाब किया। टीम में शामिल थे:

  • थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा
  • एएसआई कमल सिंह
  • कांस्टेबल गणेश सिंह
  • कांस्टेबल हरेन्द्र सिंह

“अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”रणजीत सिंह सेवदा, थानाधिकारी, पिलानी


बाकी आरोपियों की तलाश जारी

घटना में अन्य आरोपी महेश, कपिल और मुकेश की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करने में जुटी है।