Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

…….. और उसने सरे राह निकाल ली पिस्टल

शेखावाटी के क्षेत्र में अब पिस्टल जैसे खतरनाक हथियार लेकर चलना आम हो गया लगता है कि कानून नाम का कोई खौफ अब नहीं रहा है। अभी फतेहपुर वाली घटना ठंडी भी नहीं हुई थी कि कल जिले के नवलगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलगढ़ की वार्ड नंबर 32 का रहने वाला मनोज कुमार शर्मा जो कि गोयनका हवेली के पास राह चलते लोगों से झगड़ा कर रहा था। लोगों ने जब उसका विरोध किया तो उसने देशी पिस्टल दिखाकर डराने की कोशिश की। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली तो उसे देसी पिस्टल बरामद हुआ। आरोपी मनोज कुमार को पुलिस थाने ले गई वहां ले जाकर पुलिस ने उससे पूछताछ कर रही है साथ ही किसी बड़े गैंग से युवक का कनेक्शन हो इसके लिए पुलिस मामले को खंगाल रही है।