पानी की बूँदाबांदी ने बढ़ाई कार्यक्रम की शोभा
झुंझुनू।जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत मंडावा के ग्राम तेतरा में जलाशय पूजन एवं श्रमदान किया। इस दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला – जोहड़ में मौजूद मेंढ़कों ने मंगल गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
मंत्री के जलाशय पूजन के तुरंत बाद ही बूंदाबांदी भी शुरू हो गई, जिसे सभी ने शुभ संकेत माना। इस कार्यक्रम में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, आईएएस अनिल कुमार अग्रवाल, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, बनवारी लाल सैनी, विशंभर पूनिया, प्यारेलाल ढूकिया, महेंद्र चंदवा, दिनेश धाबाई और जय सिंह मांठ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण को लेकर जन-जागरूकता को और भी मजबूती दी।