Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

अविनाश महला एक बार पुनः प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त

भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा

झुंझुनू, भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा लगातार संगठन के प्रति निष्ठा और मेहनत को देखते हुए झुंझुनूं जिले के युवा नेता अविनाश महला को एक बार पुनः प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त दी है। गौरतलब है कि महला पिछले कार्यकाल में भी संगठन में प्रदेश प्रवक्ता जैसी अहम ज़िम्मेदारी पर थे और लगातार संगठन के लिए किसान आंदोलन से लेकर, बढ़ती महंगाई और विभिन्न प्रकार के संगठन के कार्यक्रमों में सक्रिय नज़र आए थे जिसके मध्यनजर राजस्थान युवा कांग्रेस प्रभारी मंजू भरत तोंगड़, प्रदेश अध्यक्ष और डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा तथा आनन्द जाट द्वारा यह नियुक्ति दी गईं है। इस हेतु युवा कांग्रेस इकाई ने खुशी जाहिर की है तथा साथ ही अविनाश महला ने पुनः इस ज़िम्मेदारी के लिय शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।