झुंझुनूं। सामाजिक सरोकारों में सक्रिय आवाम रक्त वॉरियर्स ग्रुप ने शनिवार को आगामी रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचित किया। यह शिविर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा।
अंबेडकर भवन में पुष्पांजलि
पोस्टर विमोचन से पहले आवाम ग्रुप के सदस्यों ने अंबेडकर भवन, झुंझुनूं में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
ग्रुप सदस्य इंद्राज सिंह भूरिया और जितेंद्र गर्वा ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर समाज को जोड़ने और सेवा की भावना को बढ़ाने के लिए यह आयोजन रखा गया है।
रविवार को विशाल रक्तदान शिविर
रक्तदान शिविर रविवार सुबह 9:30 बजे
समाज कल्याण छात्रावास, अंबेडकर भवन के पास, झुंझुनूं
में आयोजित किया जाएगा।
रक्त संग्रहण का कार्य बीडीके ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया जाएगा।
पोस्टर विमोचन में रहे उपस्थित
पोस्टर लॉन्च के दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें—
डॉ. महेंद्र सानेल, अजय वर्मा, संदीप टंडन, सीताराम बास बुडाना, हरीश मालसर, सुरेश गर्वा, गगन, अमन, जितेश, लीलाक्षी, विशाखा शामिल रहे।