Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आवारा सांड ने 70 वर्षीय वृद्ध पर किया हमला, मौत

शहर में इन दिनों आवारा पशुओं की समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है। गुरूवार सुबह आदर्श कॉलोनी में अपने घर से मंदिर जा रहे 70 वर्षीय वृद्ध नारायण बिजारिणया पुत्र मांगीलाल बिजारणिया पर एक आवारा सांड ने हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। जिसके बाद मोहल्ले के पंकज स्वामी, दिनेश, शिव, वीरेंद्र स्वामी, सुभाष आदि वृद्ध नारायण जाट को अस्पताल लेकर पहुंचे। वृद्ध नारायण जाट को सिर, कंधे आदि जगहों पर चोटें आई हैं। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध को रैफर कर दिया गया। विश्व हिंदू परिषद के बबलू बजरंगी ने बताया कि जयपुर ले जाते वक्त रास्ते में वृद्ध नारायण बिजारणिया की मौत हो गई। बबलू बजरंगी ने बताया कि बार-बार अवगत करवाये जाने के बावजूद भी नगरपरिषद प्रशासन आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं कर रहा है।