Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अवैध पत्थरों से भरी दो ट्रोली व हरी लकडिय़ों से भरी पिक अप जब्त

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] वन विभाग ने अवैध पत्थरों से भरी दो टै्रक्टर ट्रोली व हरी लकडिय़ों से भरी एक पिक अप जब्त की। सोमवार अल सुबह मुखबिर की सुचना पर वनपाल रतन सिंह के नेतृत्व में सहा. रणजीत सिहं वन रक्षक विरेन्द्र, राजेन्द्र ने कार्यवाही करते हुए माकड़ों रोड़ पर अवैध पत्थरों से भरी दो टै्रक्टर ट्रोली व हरी लकडिय़ों से भरी पिक अप जब्त कर सिंघाना वन चौकी में खड़ी की। इस दौरान चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।