Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अवैध शराब के आरोपियों को भेजा जेल

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] हरियाणा निर्मित अवैध शराब मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल। एचसी नरेश कुमार ने बताया कि उक्त मामले में मंगलवार को रमेश कुमार पुत्र हजारीलाल निवासी समसावास हरियाणा, ललित पुत्र श्यामसुंदर निवासी हसास खुर्द हरियाणा, खेमदान पुत्र श्रवण भगेरा नवलगढ़, पप्पु पुत्र मानसिंह जाखोद, सुरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र भगेरा नवलगढ़, राजु पुत्र शंकरलाल को तीन गाडिय़ों में भरी हरियाणा निर्मित अवैध शराब की 61 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को सातों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां आरोपियों को 15 दिन के लिए जेल भेज दिया।