झुंझुनूं जिले में आयुर्वेद विभाग की ओर से दसवे आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री जेजेटी विश्वविद्यालय चुड़ेला की ओर से डॉ. उज्ज्वल (इंचार्ज आयुष) को विभाग द्वारा ‘आयुर्वेद श्री’ सम्मान से नवाजा गया।
भामाशाह सहयोग और शिक्षा में योगदान
यह सम्मान उन्हें हाल ही में आयोजित योग दिवस पर भामाशाह के रूप में आर्थिक सहयोग देने और आयुर्वेद शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रदान किया गया।
विभागीय अधिकारियों ने की सराहना
आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा कि –
“डॉ. उज्ज्वल और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जिला स्तरीय कार्यक्रमों में हमेशा सहयोग दिया है। भविष्य में भी ऐसे ही योगदान की अपेक्षा है।”
विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला, रजिस्ट्रार डॉ. अजीत कुमार और मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता ने विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि विश्वविद्यालय आयुर्वेद और योग के प्रसार में लगातार सहयोग करता रहेगा।