Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

उदयपुरवाटी में आयुष्मान क्लिनिक का उद्घाटन, महिलाओं को राहत

Ayushman Clinic inaugurated in Udaipurwati, women express relief

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं): कस्बे की धनावता रोड स्थित अंबेडकर भवन के पास बणी मोहल्ले में गुरुवार को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (जनता क्लिनिक) का भव्य उद्घाटन हुआ।

मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सुमन सोनल ने की, जबकि पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी मुख्य अतिथि रहे।
डॉ. मुकेश भूपेश (BCMO), CI कस्तूर वर्मा, और CHC प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

फीता काटकर किया उद्घाटन
पार्षद राजेन्द्र ढेनवाल के नेतृत्व में अतिथियों ने फीता काटकर क्लिनिक का उद्घाटन किया और अंबेडकर भवन का अवलोकन भी किया।

“हर व्यक्ति को इलाज की चिंता नहीं होनी चाहिए” – पूर्व विधायक
पूर्व विधायक चौधरी ने कहा:

“भजनलाल सरकार ‘पहला सुख निरोगी काया’ के संकल्प के तहत मोहल्ला क्लिनिक खोल रही है। इससे गरीब और दूर-दराज़ के लोग सीधे लाभान्वित होंगे।”

महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने बताया कि

“पहले 3–4 किमी दूर अस्पताल जाना पड़ता था। अब प्राथमिक उपचार मोहल्ले में ही मिलेगा।”
इससे खासकर महिलाएं, बच्चे और वृद्धजन लाभान्वित होंगे।

मैनपावर की कमी, लेकिन बेहतर मॉनिटरिंग का वादा
एसडीएम सुमन सोनल ने कहा कि

“मैनपावर की कमी अक्सर समस्या होती है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर मजबूत मॉनिटरिंग कर लाभ आमजन तक पहुँचाया जाएगा।”

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण
समारोह के बाद सभी अतिथियों ने मौक्षधाम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उपस्थित प्रमुख चेहरे:
रामकांत महाराज, द्वारका प्रसाद असवाल, रमेश सैनी, प्रदीप सैनी, विजय चेजारा, शिवपाल सिकलीगर सहित अनेक सामाजिक व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।