Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी ने मनाया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

अंबेडकर पार्क झुंझुनू में

झुंझुनू, आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी ने अंबेडकर पार्क झुंझुनू में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 66 वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद समाज पार्टी के जिला प्रदीप चंदेल ने की। प्रदीप चंदेल ने बताया की बाबा साहब ने कहा था मै उस धर्म को मानता हूं जो सभी नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारे का अधिकार देता हो बाबा साहब ने संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया है पर कांग्रेस और बीजेपी सरकार द्वारा सरकार द्वारा इन अधिकारों का हनन किया जा रहा है। राजस्थान में दलितों पिछड़ों और मुस्लिमों पर अत्याचार चरम पर है। सर्वहारा एकता मंच के संयोजक एडवोकेट बजरंग लाल ने बताया की देश में सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है उनका निजी करण किया जा रहा है जरूरत है समाज संगठित होकर देश विरोधी, किसान विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल करना है। मंच का संचालन विकास मेघवाल देरवाला ने किया। इस मौके पर उदयपुरवाटी विधानसभा अध्यक्ष जय सिंह शेरावत, डॉक्टर कमल मीणा, दिलीप बौद्ध, बालाराम, जयप्रकाश गर्वा, मनोज बाकोलिया, सुनील शेरावत, उमेद सिंह आदि लोग थे।