Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

चिड़ावा में तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ का भव्य स्वागत

Baba Balaknath welcomed by BJP workers in Chirawa Jhunjhunu

चिड़ावा में बाबा बालकनाथ का जोरदार स्वागत

चिड़ावा,मनीष शर्मा। राजस्थान के तिजारा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक एवं पूर्व अलवर सांसद बाबा बालकनाथ के चिड़ावा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों द्वारा उनका भव्य एवं पारंपरिक स्वागत किया गया।

सुरेश भूकर के नेतृत्व में आयोजन

यह स्वागत कार्यक्रम भाजपा के युवा नेता सुरेश भूकर के नेतृत्व में सुरजगढ़ बाईपास तिराहा स्थित उनके निजी आवास पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्साह और अपनत्व का माहौल देखने को मिला।

साफा और माला पहनाकर किया अभिनंदन

बाबा बालकनाथ के साथ रोहतक से योगेंद्र नाथ भी चिड़ावा पहुंचे। आगमन पर युवा नेता सुरेश भूकर ने दोनों अतिथियों का साफा पहनाकर और माला अर्पित कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

स्वागत समारोह के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने भी बाबा बालकनाथ से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

कार्यक्रम में

  • दिनेश दाधीच (युवा उद्यमी)
  • अनूप नेहरा (सरपंच प्रतिनिधि)
  • अमित गोयल
  • सुनील भूकर
  • निक
    सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कार्यक्रम

पूरा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण, अनुशासित और सकारात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। बाबा बालकनाथ के चिड़ावा आगमन को भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगठन के लिए प्रेरणास्रोत बताया।